महाराष्ट्र में कोरोना ने बढ़ाई चिंता, आदित्य ठाकरे भी आए वायरस की चपेट में

Sunday, Mar 21, 2021 - 10:19 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र चपेट में है। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने शनिवार को कहा कि वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने लोगों से अपनी सावधानी को कम न करने की अपील की है।

ठाकरे ने ट्विटर पर कहा कि कोरोना के हल्के लक्षण होने पर मैंने खुद की जांच करवाई थी और मैं covid-19 पॉजिटिव हूं।

मुंबई उपनगर के संरक्षक मंत्री ने उनके संपर्क में आए लोगों से भी अपनी जांच करवाने का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे ने कहा कि मैं सभी से यह आग्रह करता हूं कि अपनी सतर्कता को कम ना करें, यह बेहद जरूरी है। कृपया covid-19 दिशा-निर्देशों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

Seema Sharma

Advertising