शिवसेना तोड़ेगी परंपरा, पहली बार ठाकरे परिवार का सदस्य इस सीट से लड़ेगा चुनाव

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 02:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। शिवसेना के इतिहास में ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले वे पहले शख्स हैं। शिवसेना के वरिष्ठ नेता अनिल परब ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इसकी घोषणा की। 

PunjabKesari

शिवसेना की इकाई युवा सेना के नेता आदित्य ठाकरे 29 साल के हैं। बताया जाता है कि युवाओं में आदित्य की अपील को देखते हुए पार्टी ने उन्हें चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है। शिवसेना अब तक बिना किसी चेहरे के चुनाव मैदान में उतरती रही है। इस बार रणनीति में बदलाव किया जा रहा है। हालांकि भाजपा पहले ही कह चुकी है कि मुख्यमंत्री उसका होगा।

PunjabKesari

बीजेपी और शिवसेना पिछले 30 साल के एक-दूसरे की सहयोगी हैं लेकिन कुछ वर्षों से गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जहां शिवसेना की युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा निकाल रहे हैं तो वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 1 अगस्त से 'महा जनादेश' यात्रा की शुरुआत की। 

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News