घबराने की जरूरत नहीं, जम्मू कश्मीर में चुनावों के लिए आ रहे हैं अतिरिक्त सुरक्षाबल :पुलिस

Saturday, Feb 23, 2019 - 12:45 PM (IST)

जम्मू: अतिरिक्त सुरक्षाबलों की जम्मू कश्मीर में तैनाती से डरे लोगों को पुलिस ने ढांढस  बंधाया है। पुलिस का कहना है कि राज्य में होने वाले लोकसभा और संसदीय चुनावों के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को बुलाया गया है। वहीं अलगाववादियों की गिरफ्तारी इसलिये की गई है ताकि चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह का खलल न पड़े।


पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, अतिरिक्त बलों को बुलाने का इसके अतिरिक्त और कोई कारण नहीं है। उन्हें चुनाव प्रक्रिया के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि 5 मार्च से चुनाव आयोग की टीम आ रही है और वो राज्य में चुनाव प्रक्रिया की जानकारी लेगी। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव करवाने हेतु ही सारे प्रयास किये जा रहे हैं। जमात के करीब 30 नेताओं को गिरफ्तार किया गया है।
 
 

Monika Jamwal

Advertising