अमरनाथ यात्रा को सुरक्षित और सफल बनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल पहुंच रहे जम्मू कश्मीर
punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 03:39 PM (IST)

श्रीनगर: पूरे देश की आंखंे जहां जम्मू कश्मीर की प्रसिद्ध धार्मिक अमरनाथ यात्रा पर टिकी हैं वहीं प्रशासन ने भी तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। इस वर्ष यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु सुरक्षाबलों के अतिरिक्त बल जम्मू कश्मीर पहुंचना शुरू हो गये हैं।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार हर रोज सुरक्षाबलों की अतिरिक्त चार कंपनियां कश्मीर पहुंच रही हैं। यह कंपनियां बेस केंप, हाईवे, अमरनाथ की पवित्र गुुफा के पास और संवेदनशील जगहांे पर तैनात होंगी।
एक अधिकारी ने कहा, जम्मू कश्मीर में यात्रा की सुरक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। हर रोज ऐवरेज के तौर पर सुरक्षाबलों की चार कंपनियां आ रही हैं। सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी और बीएसएफ की कंपनियां घाटी आ रही हैं।
उन्होंने कहा कि मइ्र के अंत तक सब कंपनियां आ जाएंगी और उसके बाद उन्हें नियुक्त करने की प्रक्रिया आरंभ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि गृह सचिव अजय कुमार भल्ला श्रीनगर पहुंच गये हैं और उन्होंने यात्रा संबंधी बैठकों को आरंभ कर दिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
राष्ट्रपति चुनाव की कानूनी योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार से न्यायालय का इनकार

Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दिखाता है: बाजवा

पहली तिमाही में अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 1.6 प्रतिशत की गिरावट

फिटनेस ऐप फिटमिंट ने जनरल कैटालिस्ट, अन्य निेवेशकों से 16 लाख डॉलर जुटाए