LoC पर की गई सेना के 4 हजार जवानों की अतिरिक्त तैनाती

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 01:23 PM (IST)

कश्मीर : आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को देखते हुए उन्हें हर हाल में रोकने के लिए एलओसी पर चार हजार अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। आपको बता दें कि 740 किलोमीटर लंबी राजोरी-पुंछ से लेकर कश्मीर घाटी तक फैली एलओसी पर पीओके के क्षेत्र में आतंकियों के लांचिंग पैड पर हलचल देखने के बाद इस तरह का फैसला लिया गया है। इसके अलावा सेना को एलओसी पर सतर्कता बढ़ाने की भी हिदायत दी गई है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार की योजना के तहत एलओसी को पूरी तरह सील करने की प्रक्रिया चल रही है क्योंकि मौजूदा हालातों में पाकिस्तान ने अब घुसपैठ के सभी पारंपरिक रास्तों को सक्रिय कर दिया है। 

 

बढ़ा बैट हमले का खतरा

मुठभेड़ के दौरान आतंकी सबजार अहमद भट्ट की मौत के बाद कश्मीर में हालात बिगाड़ सकते हैं। सुरक्षा बलों की इनपुट के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से बैट हमले किए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक बैट हमले के लिए पाकिस्तान ने 16 टीमें बनाई हैं। इसके अलावा पाकिस्तान ने पीओके के लिए बजट 86 हजार करोड़ से बढ़ाकर 92 हजार करोड़ कर दिया है। आतंकी संगठनों को फंडिंग बढ़ रही है। इसी कारण एलओसी पर सर्विलांस बढ़ाने के अलावा सर्च आपरेशन को भी तेज करने की रणनीति बनाई गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News