एडीशनल मुख्य चुनाव अधिकारी ने मतदाता सूचियाँ सौंपीं

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 06:28 PM (IST)



चंडीगढ़, 27 नवम्बर: (अर्चना सेठी) पंजाब के एडिशनल  मुख्य चुनाव अधिकारी हरीश नय्यर ने राज्य की सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को डेरा बाबा नानक, चवेबाल, गिद्दड़बाहा और बरनाला की प्रारंभिक प्रकाशन की बिना फोटो वाली मतदाता सूची की सीडीज़ सौंपी हैं।

मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान हरीश नय्यर ने बताया कि 27 नवंबर 2024 को प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन के समय इन चार विधान सभा में कुल मतदाताओं की संख्या 697413 है। इनमें पुरुष मतदाता 366077, महिलाएं 331310, तीसरे लिंग के 26, एन.आर.आई 51 दिव्यांग मतदाता 5729 और सर्विस मतदाता 3968 हैं।

उन्होंने आगे बताया कि इस समय इन चार विधान सभा क्षेत्रों में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 831 है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए रैंप, पीने का पानी, लाइटिंग, बैठने के लिए कुर्सियाँ और शौचालयों की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक मतदाता सूची से संबंधित दावे और आपत्तियाँ दर्ज करने की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर 2024 है। इस दौरान मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए 27 नवंबर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक स्वीप गतिविधियाँ भी चलाई जाएँगी। एडिशनल मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि 30 नवंबर 2024 (शनिवार), 08  दिसंबर 2024 (रविवार) को विशेष कैंप लगाए जाएँगे, जबकि प्रारंभिक मतदाता सूची पर दर्ज कराए गए दावे और आपत्तियों का निपटारा करने की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2024 है। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची 6 जनवरी 2025 (सोमवार) को प्रकाशित की जाएगी।

एडिशनल मुख्य चुनाव अधिकारी ने बैठक के दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपने बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करें ताकि अंतिम मतदाता सूची को प्रकाशित करने की प्रक्रिया को पारदर्शी ढंग से पूरा किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Archna Sethi

Related News