पोर्न वीडियो की लत ने बनाया दरिंदा, टॉफी का लालच देकर बुलाता था पास, फिर रेप कर हत्या के बाद शव के साथ भी...

punjabkesari.in Tuesday, Aug 26, 2025 - 01:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क। करीब 30 बच्चों की जिंदगी से खेलने वाले सीरियल किलर रविंदर कुमार को दिल्ली की एक अदालत ने एक बार फिर दोषी ठहराया है। अदालत ने रविंदर को भारतीय न्याय संहिता की धारा 302 (हत्या) और 363 (अपहरण) के तहत दोषी करार दिया है। उसे 28 अगस्त को सजा सुनाई जाएगी। रविंदर ने 7 साल में दिल्ली-NCR और पश्चिमी यूपी में 30 बच्चों का रेप और उनकी हत्या की थी।

कैसे हुआ जघन्य अपराधों का खुलासा?

रविंदर कुमार ने जब अपने पहले अपराध को अंजाम दिया था तब वह नाबालिग था। उसने 2008 में उत्तर प्रदेश के कासगंज से दिल्ली आकर शराब और ड्रग्स की लत लगा ली थी। इसके बाद वह पोर्न वीडियो देखने का भी आदी हो गया।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद नहीं मिला सुकून! हर तीसरी महिला का शोषण करने वाला है उसका ही पति, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

उसने बताया कि हर शाम वह शराब या ड्रग्स लेने के बाद बच्चों की तलाश में निकलता था। वह टॉफी या 10 रुपये का लालच देकर बच्चों को अपने पास बुलाता और फिर सुनसान जगह ले जाकर उनका रेप करता और फिर उनकी हत्या कर देता। उसने यहां तक कि शवों के साथ भी दुष्कर्म किया था।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर भी रह गए हैरान! सीटी स्कैन कराने गई महिला वकील की अचानक मौत, सामने आई चौंकाने वाली वजह

पुलिस की शुरुआती जांच में केवल एक हत्या का मामला था लेकिन रविंदर ने खुद ही 30 हत्याओं का खुलासा कर दिया जिससे पुलिस भी हैरान रह गई। उसके निशाने पर ज्यादातर 6 से 12 साल की बच्चियां होती थीं।

दोषी को मिली थी पहले भी सजा

2014 में रविंदर को पहली बार गिरफ्तार किया गया था लेकिन सबूतों की कमी के कारण वह बच निकला। 2015 में 6 साल की बच्ची के अपहरण के मामले में उसे दिल्ली के रोहिणी से फिर पकड़ा गया। इस बार पुलिस के पास पुख्ता सबूत थे जिसके आधार पर मई 2023 में अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

अदालत ने अपने हाल के फैसले में रविंदर के अपराध को 'अमानवीय और निर्मम' बताया और कहा कि उसके लिए किसी तरह की नरमी की कोई गुंजाइश नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News