मौत से पहले पंजाब केसरी टीवी पर श्रीदेवी की यह थी आखिरी यादगार बातें!

Sunday, Feb 25, 2018 - 07:36 PM (IST)

नेशनल डेस्कः करीब चार दशकों तक अपने दमदार अभिनय और दिलकश अदाओं से सिने प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली अभिनेत्री श्रीदेवी का दुबई में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। ‘‘सदमा’’, ‘‘चांदनी’’, ‘‘लम्हे’’ से लेकर ‘‘इंग्लिश विंग्लिश’’ और ‘‘मॉम’’ आदि फिल्मों में तक विविधतापूर्ण किरदारों को पर्दे पर सजीव बनाने वाली श्रीदेवी 54 वर्ष की थीं। श्रीदेवी के प्रशंसकों को यकीन नहीं हो रहा कि वे अब उनके बीच नहीं रही हैं। पंजाब केसरी टीम के साथ भी उन्होंने अपनी आखिरी फिल्म मॉम को लेकर बातचीत की थी। मुंबई में एक इवेंट के दौरान उन्होंने फिल्म से जुड़ी बातों को पंजाब केसरी के साथ साझा किया था।

फिल्म निर्माता बोनी कपूर से विवाह करने वाली श्रीदेवी की दो बेटियां है... जाह्नवी और खुशी। जाह्नवी ने हाल ही में बॉलीवुड में कदम रखा है और वह फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। लेकिन श्रीदेवी का अपनी बेटी को बड़े पर्दे पर देखने का सपना अधूरा रह गया। 2013 में देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से सम्मानित की जा चुकीं श्रीदेवी ने अपने अभिनय की शुरूआत चार साल की उम्र में तमिल फिल्म ‘‘थुनाइवन’’ से 1969 में की। मलयालम, तेलुगु ओर कन्नड़ फिल्मों में अभिनय की अपनी सफल पारी के बाद श्रीदेवी दक्षिण भारतीय फिल्मों का एक लोकप्रिय चेहरा बन गईं। बॉलीवुड में उन्होंने अपना कदम फिल्म ‘‘सोलवां सावन’’ से रखा। यह फिल्म 1978 में आई लेकिन श्रीदेवी को पहचान नहीं दे पाई। पांच साल बाद श्रीदेवी फिल्म ‘‘हिम्मतवाला’’ में अभिनेता जीतेंद्र के साथ आईं और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी।

Advertising