अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की सास अस्पताल में भर्ती, कपिल शर्मा के शो पर बिगड़ी तबीयत

punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 08:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता एवं राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा की मां की तबीयत अचानक खराब हो गई, जिसके चलते 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की शूटिंग को बीच में रोकना पड़ा। राघव और परिणीति इस शो के एक अपकमिंग एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे, जब यह घटना हुई।

शूटिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत

जानकारी के मुताबिक, शूटिंग के दौरान राघव चड्ढा की मां की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इसी कारण कपिल शर्मा के इस पॉपुलर कॉमेडी शो की शूटिंग को बीच में ही कैंसिल करना पड़ा। प्रोडक्शन टीम अब इस एपिसोड के लिए नई तारीख तय करेगी।

सलमान खान ने किया था ओपनिंग एपिसोड

गौरतलब है कि 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन हाल ही में शुरू हुआ है। शो के पहले एपिसोड में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान नजर आए थे। इसके बाद कई अन्य सेलेब्रिटीज भी शो में शामिल हुए हैं। राघव और परिणीति इस शो के आगामी एपिसोड में मेहमान बनकर आ रहे थे।

2023 में हुई थी परिणीति और राघव की शादी

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी साल 2023 में राजस्थान के उदयपुर में हुई थी। यह एक भव्य डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जिसमें फिल्म और राजनीति जगत की तमाम नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं। परिणीति, प्रियंका चोपड़ा की चचेरी बहन हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News