शोक में डूबी इंडस्ट्री, इस जानी-मानी एक्ट्रेस के पिता ने दुनिया को कहा अलविदा, पसरा मातम
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 10:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क। भोजपुरी और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस मोनालिसा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता का 3 सितंबर 2025 को निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी खुद मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी जहां उन्होंने एक बेहद भावुक पोस्ट लिखकर अपने पिता को याद किया।
मोनालिसा ने शेयर की दिल छू लेने वाली पोस्ट
मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने एक लंबा और दिल को छू लेने वाला नोट लिखा। मोनालिसा ने अपने पिता को सबसे मजबूत और खुशमिजाज इंसान बताते हुए लिखा, "आप हमें छोड़कर स्वर्ग चले गए। आपकी आंखों में आखिरी पल तक जिंदगी थी।"
उन्होंने अपने पिता की मस्ती और खुशियों को याद करते हुए लिखा, "मैं सिर्फ हमारी खुशियों की यादें संजोकर रखना चाहती हूं, क्योंकि आपको हमेशा मस्ती, डांस, खाना और पार्टी करना पसंद था।"
यह भी पढ़ें: आज क्यों है छुट्टी? बैंक से लेकर स्कूल तक सब क्यों हैं बंद, जानें इसके पीछे का कारण
'आपकी मुन्नी' का दर्द
अपनी पोस्ट में मोनालिसा ने आगे लिखा, "अब मुझे आपके जन्मदिन की बधाई, ग्रॉसरी लिस्ट, खाने का ऑर्डर या मोबाइल रिचार्ज के लिए फोन नहीं आएगा। आपकी ये कमी हमेशा खलेगी। लेकिन मुझे पता है आप मुझे रोते हुए नहीं देखना चाहेंगे। शांति से आराम करें, बाबा। मैं आपसे हमेशा प्यार करती रहूंगी। आपकी मुन्नी।"
मोनालिसा के इस पोस्ट पर उनके पति विक्रांत सिंह राजपूत और कई टीवी व भोजपुरी सेलेब्स ने श्रद्धांजलि दी है और उन्हें इस दुख की घड़ी में हिम्मत रखने के लिए कहा है। मोनालिसा जिनका असली नाम अंतरा बिस्वास है भोजपुरी फिल्मों की एक सुपरस्टार हैं और उन्होंने 'बिग बॉस 10', 'नजर' और 'नमक इस्क का' जैसे कई टीवी शोज में भी काम किया है।