अभिनेता रजनीकांत हैदराबाद में कॉरपोरेट अस्पताल में भर्ती, कुछ दिन पहले कराया था कोरोना टेस्ट
punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 03:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को हैदराबाद स्थित कॉरपोरेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अभिनेता रजनीकांत के ब्लड प्रैशर में उतार-चढ़ाव के चलते उनको हैदराबाद में कॉरपोरेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक रजनीकांत पिछले 10 दिनों से जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे थे उसके सेट पर कुछ लोगों को कोरोना पॉजेटिव पाया गया।
इसके बाद 22 तारीख को रजनीकांत ने भी अपना कोविड टेस्ट कराया, उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी लेकिन उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर रखा था। बता दें कि रजनीकांत की फिल्म ‘‘अन्नाथे'' के सेट पर फिल्म निर्माण से जुड़े चार लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शूटिंग रोक दी गई है।