हिंदू आतंकवाद की बहस में कूदे एेक्टर प्रकाश राज, बोले- 'धर्म के नाम पर डराना आतंक नहीं'

Friday, Nov 03, 2017 - 06:07 PM (IST)

नई दिल्लीः हिंदू आतंकवाद के विवादित मुद्दे की बहस में दक्षिण अभिनेता कमल हासन के बाद अब एक्टर प्रकाश राज भी कूंद गए हैं। अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी और हिंदूवादी संगठनों पर निशाना साधते हुए प्रकाश राज ने ट्वीट किया, 'यदि संप्रदाय, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर किसी को डराना आतंकित करना नहीं है तो फिर आतंकित करना क्या है।' 

इससे पहले राजनीति में आने की तैयारी कर रहे कमल हासन ने एक तमिल मैगजीन के लिए लिखे लेख में कहा था कि राइट विंग ने अब मसल पावर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राइट विंग हिंसा में शामिल है और हिंदू कैंपों में आतंकवाद घुस चुका है।

प्रकाश राज ने ट्वीट में कहा, 'यदि देश की सड़कों पर युवा कपल्स के साथ नैतिकता के नाम पर बदसलूकी करना आतंकित करना नहीं है। गोहत्या के संदेह पर कानून हाथ में लेते हुए लोगों को पीटकर मार डालना आतंकित करना नहीं है। यदि किसी को ट्रोलिंग करना, गालियां देना और जरा सी असहमति पर चुप रहने की धमकी देना आतंकित करना नहीं है तो फिर क्या है?' 

गौरतलब है कि 'हिंदू आतंकवाद' को लेकर कमल हासन की विवादित टिप्पणी के जवाब में बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा था कि उन्होंने ऐसे वक्त पर यह मामला उठाया है, जब केरल में मुस्लिम अतिवादी संगठन राडार पर हैं। वहीं, विनय कटियार ने हासन पर हिंदू समाज के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा था कि इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। एेसे में अब प्रकाश राज भी इस ट्वीट के बाद विवाद में घिर सकते हैं।

Advertising