सांबा तहसील परिसर के बाहर लगे वाहनों पर कसा गया शिकंजा, काटे चालान

Saturday, Feb 23, 2019 - 02:18 PM (IST)

सांबा : जिला सांबा के घगवाल तहसील परिसर में अवैध पार्किंग के खिलाफ आखिरकार तहसीलदार हरजीत सिंह  ने जोरदार शिकंजा कसते हुए घगवाल पुलिस की सहायता से दर्जनों दोपहिया वाहनों को जब्त कर के उनके चालान काटे। हांलाकि तहसीलदार ने अपनी कार्रवाई से कुछ दिन पहले ही तहसील परिसर में नो पार्किंग के साइन बोर्ड लगा दिए गए थे लेकिन बावजूद उसके फिर से लोगों ने परसिर के मुख्य द्वार पर अपने दोपहिया वाहनों को लगा दिया जिसके चलते तहसील कार्यालय के कर्मचारी को अंदर बाहर आने में दिक्कत हो रही थी। 


वहीं बॉर्डर का क्षेत्र होने के चलते आपात स्थिति में कर्मचारियों को वहां से निकलना पड़ता था लेकिन लोगों के अवैध अतिक्रमण पर शिकंजा कसते हुए तहसीलदार ने यह अभियान चलाया।      जानकारी देते हुए तहसीलदार ने  कहा कि लोगों को बहुत समझाया कि गेट के मुख्य द्वार पर गाडिय़ां नहीं लगा लेकिन बावजूद उसके नियमों का उल्लंघन कर रहे थे जिसके चलते कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
 

Monika Jamwal

Advertising