McDonald की कोल्ड ड्रिंक में छिपकली मिलने के बाद कार्रवाई, आउटलेट पर लगा 1 लाख रुपए का जुर्माना

Tuesday, Jun 07, 2022 - 11:36 PM (IST)

अहमदाबादः कुछ दिन पहले अहमदाबाद के McDonald आउटलेट में एक कस्टमर की कोल्ड ड्रिंक में छिपकली निकलने के बाद हड़कंप मच गया था। वहीं, अब अहमदाबाद नगर निगम ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आउटलेट पर एक लाख का रुपए जुर्माना लगाया है। इतना ही नहीं नगर निकाय ने ये भी कहा है कि तीन महीने बाद इस आउटलेट का औचक निरीक्षण भी किया जाएगा। एएमसी में अतिरिक्त स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भाविन जोशी ने कहा कि एएमसी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा उक्त शिकायत और निरीक्षण के बाद रेस्तरां पर 1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

यूनिट को फिर से खोलने की शर्तों पर डॉ जोशी ने कहा कि जुर्माने का भुगतान करने के बाद रेस्तरां को सफाई के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा। इसके बाद एक निरीक्षण किया जाएगा और टीम को संतोषजनक पाए जाने पर इकाई को फिर से खोलने की अनुमति दी जाएगी। एएमसी खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवांग पटेल ने अहमदाबाद में सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए आउटलेट से कोल्ड ड्रिंक के नमूने एकत्र किए थे और बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए तत्काल प्रभाव से रेस्तरां को सील कर दिया था। 

Pardeep

Advertising