तेजाब पीड़ितों को मिलेगी 10,000 रु प्रति माह की वित्तीय सहायता
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 07:10 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_19_09_315301367drbaljitkaur.jpg)
चंडीगढ़, 14 फरवरी (अर्चना सेठी) सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि राज्य सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए "पंजाब तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता योजना-2024" को केवल महिलाओं तक सीमित न रखते हुए इसका लाभ अब तेजाब पीड़ित पुरुष और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को भी देने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत अब तेजाब पीड़ितों को 10,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान और उनकी पूरी कैबिनेट का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की यह पहल समाज में समानता और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि पंजाब सरकार ने तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता राशि बढ़ाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। इस योजना के तहत अब तेजाब पीड़ितों की वित्तीय सहायता 8,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गई है। "पंजाब तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता योजना-2017" को लिंग-निरपेक्ष बनाते हुए, अब इसे "पंजाब तेजाब पीड़ितों के लिए वित्तीय सहायता योजना-2024" के नाम से जाना जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि यह योजना 20 जून 2017 को शुरू की गई थी, जिसके तहत केवल तेजाब पीड़ित महिलाओं को 8,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाती थी। अब, पंजाब सरकार ने सामाजिक न्याय की दिशा में एक नया कदम उठाते हुए इस योजना में पुरुष और ट्रांसजेंडर पीड़ितों को भी शामिल किया है।
मंत्री ने कहा कि यह योजना तेजाब पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करेगी और उनके जीवन को आसान बनाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय तेजाब पीड़ितों के लिए एक बड़ा कदम है, जो पंजाब सरकार की सामाजिक न्याय और समानता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।