पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या करने वाला आरोपी आतंकवादी घोषित

Wednesday, Apr 20, 2022 - 06:22 PM (IST)

श्रीनगर: 2018 में पत्रकार कश्मीर के शुजात बुखारी की हत्या करने वाले कश्मीरी आरोपी को सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है।


47 वर्षीय शेख सज्जाद उर्फ सज्जाद गुल को गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने एक गैजेट नोटिफिकेशन के माध्यम से आतकवादी करार दिया।


सज्जाद श्रीनगर का रहने वाला है और लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी है और मौजूदा समय में फरार है।


नोटिफिकेशन में कहा गया है, सज्जाद सक्रिय तौर पर युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए प्रेरित करता रहा है। वह लश्कर का सहयोगी है और आतंकी फंडिंग मामलों में जुड़ा है। सज्जाद को लश्कर के लिए अपराधिक साजिशें तैयार करने का दोषी भी पाया गया है और उसी ने 14 जून 2018 को पत्रकार और उनके दो अंगरक्षकों को मारने के लिए साजिश तैयार की थी।


पाकिस्तान में बैठे लश्कर के आकाओं के कहने पर ही पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या की साजिश सज्जाद ने तैयार की थी।
 

Monika Jamwal

Advertising