नोटबंदी: PM मोदी और RBI गवर्नर के खिलाफ केस दर्ज कराने पहुंचा एक शख्स!

Saturday, Nov 19, 2016 - 04:02 PM (IST)

पुणे: नोटबंदी के 11वें दिन भी बैंकाें और एटीएम के बाहर लंबी-लंबी कतारें कम हाेने का नाम ही नहीं ले रही। नोटबंदी के फैसले से पीड़ित पुणे के एक खातेदार ने पीएम मोदी और रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए पुणे के कोंडवा पुलिस स्टेशन में लिखित रूप में शिकायत की है। पेशे से वकील तौसीफ शेख का स्टेट बैंक में सेविंग अकाउंट है। उनका कहना है कि बैंक अपने खाते की रकम निकालने के लिए ग्राहकों को मना नहीं कर सकते। ग्राहक काे जब भी जरूरत पड़े, वह पैसे निकाल सकता हैं।

बैंक मैनेजर ने रकम देने से किया इंकार
शिकायतकर्ता तौसीफ शेख के मुताबिक, उन्हें कुछ दिन पहले 30 हजार रुपए की जरूरत पड़ी, जिसके लिए बीते सोमवार को उन्होंने एसबीआई में अर्जी दी, लेकिन बैंक मैनेजर ने मांगी गई रकम देने से इंकार कर दिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक, भरोसे पर रखी गई रकम वापस ना मिलना और नोटबंदी की वजह से रकम नहीं दी गई, जो विश्वासघात और अन्यायकारक है। उन्होंने पीएम और आरबीआई के गवर्नर के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं किया गया, तो वे शिवाजी नगर कोर्ट में केस दर्ज कराएंगे।

Advertising