मुंबई को छोड़ अन्य प्रमुख शहरों में आवास सस्ते

Wednesday, Apr 03, 2019 - 09:13 PM (IST)

नई दिल्ली: आवास के लिए मुबंई सबसे महंगा शहर बन चुका है। आवास बाजार मेें सबसे ज्यादा स्थिर कीमत और ब्याज दर मुंबई मे पाई गई हैं। प्रॉपर्टी संबंधी परामर्श देने वाली कंपनी जेएलएल इंडिया कंपनी का कहना है कि आवास के लिए मुंबई के मुकाबले देश सभी शहर स्सते हैं। कंपनी ने बुधवार को जारी आवास खरीद वहनीयता सूचकांक में कहा है कि 2018 में हैदराबाद में आवास बाजार सबसे सस्ता बताया है। हैदराबाद के बाद कोलकाता और पुणे का स्थान रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरू, चेन्नै, पुणे, हैदराबाद और कोलकाता में 2011 से 2018 के बीच कीमतों का अध्ययन किया गया। कंपनी ने कहा है कि 2013 में सिर्फ हैदराबाद ही किफायती श्रेणी में था। लेकिन 2018 में मुंबई को छोड़ अन्य सभी प्रमुख शहर इस श्रेणी में आ गए। जेएलएल इंडिया के सीईओ और भारत में प्रमुख रमेश नायर ने कहा कि कंपनी रीयल एस्टेट क्षेत्र की सही तस्वीर पेश करना चाहती है जो कि डेवलपर्स और नीति निर्माताओं के लिये रणनीतिक निर्णय के मामले में बढ़ावा देने वाला साबित हो सके।

Yaspal

Advertising