school children accident: स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो कैंपर पलटी, 2 की मौत, 29 बच्चे घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 03:37 PM (IST)

नेशनल डेस्क: स्कूली बच्चों से भरी कैंपर के पलटने से आज एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें 2 की मौत हो गई और कई घायल हो गए।  राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर थाना क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब स्कूली बच्चों टीचर की रिटायरमेंट पार्टी में जा रहे थे और रास्ते में उनकी कैंपर पलट गई। हादसे में एक बच्चे समेत 2 लोगों की मौत हो गई। 29 बच्चे घायल हैं। इनमें से 3 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसा बुधवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ।  

तारानगर डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि मेघसर के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर भागूराम बुधवार को रिटायर हुए हैं। जिसकी पार्टी में शामिल होने के लिए धीरवास गांव से निकले थे।  इसी दौरान धीरवास से मेघसर रोड पर नाथों की ढाणी के पास सगाड़ी का बैलेंस बिगड़ने से बोलेरो कैंपर पलट गई। और घायलों को अस्पताल लेजाया गया लेकिन वहां ने लीलकी निवासी कृष्णा मीणा (50) और मेघसर निवासी आदित्य (12) को मृत घोषित कर दिया। तीन गंभीर घायल राहुल (15), मोनिका (10) और रौनक (11) को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News