केजरीवाल को झटका, ACB का सहयाेगी विभव कुमार काे नाेटिस

punjabkesari.in Sunday, May 14, 2017 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो से बड़ा झटका लगा है। एसीबी ने केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार को नोटिस भेजा है, जिसमें उनसे टैैंकर घोटाले के संबंध में कपिल के आरोपों और साक्ष्‍यों के आधार पर सवाल जवाब किए जाएंगे। मिश्रा ने टैंकर घोटाले को लेकर पिछले दिनों उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की थी। उन्हाेंने केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाने के साथ ही उनके राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार व निजी सचिव विभव पटेल पर टैंकर घोटाले की फाइल दबाकर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को बचाने का आरोप भी लगाया था।

अनशन तुड़वाने की साजिश
इससे पहले कपिल ने एक ट्वीट में कहा था कि उन्हें जबरन अनशन से उठाने की साजिश रची जा रही है। सत्येंद्र जैन पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, उनके डॉक्टरों ने मेरा मेडिकल टेस्ट लिया और फिर दिल्ली पुलिस को रिपोर्ट सौंपते हुए कहा कि कपिल को फौरन आईसीयू में एडमिट कराने की जरूरत है। कपिल ने कहा, मुझे उनके डॉक्टरों पर विश्वास नहीं था इसलिए मैंने अपने डॉक्टरों की टीम से जांच करवाया और उन्होंने मुझे फिट बताया। क्या ये कल के खुलासे से पहले की साजिश है। वहीं दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आप से निलंबित पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के धरना प्रदर्शन को भाजपा प्रायोजित बताया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News