ABVP तय नहीं करेगा कौन है राष्ट्रवादी या राष्ट्रद्रोही : तेजस्वी

Thursday, Mar 02, 2017 - 07:12 PM (IST)

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा गुरमेहर कौर को लेकर मचे विवाद पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एबीवीपी कौन है जो ये तय करेगा कि कौन राष्ट्रवादी है और कौन राष्ट्रद्रोही। उन्होंने कहा कि एबीवीपी को इसका कोई अधिकार नहीं है। तेजस्वी ने गुरमेहर को सोशल मीडिया पर मिली धमकी और उस पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि एबीवीपी के लोग किसी को भी देशद्रोही साबित करने पर तुल जाते हैं।

इसके पहले हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने गुरमेहर के समर्थकों को देश से बाहर फेंकने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि जो लोग गुरमेहर के समर्थन में हैं वो एक तरह से पाकिस्तान का समर्थन कर रहे हैं। ऐसे लोगों को देश से बाहर फेंक दिया जाना चाहिए। बता दें कि गुरमेहर ने डीयू के रामजस कालेज में हुई हिंसा को लेकर एबीवीपी के खिलाफ आवाज उठाई थी और आरोप लगाए थे।

Advertising