ABVP कार्यकर्ता बोली- जेएनयू हिंसा की जांच में सहयोग करने को तैयार

Thursday, Jan 16, 2020 - 10:10 PM (IST)

नई दिल्लीः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सदस्य कोमल शर्मा ने गुरुवार को जांच दल को लिखी चिट्ठी में कहा कि वह पांच जनवरी को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा की जांच में सहयोग करने को तैयार है। पुलिस ने कोमल को इस हिंसा के सिलसिले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

कोमल ने कहा, ‘‘ मीडिया और सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि मैं लापता हूं जो गलत है। इसलिए मैंने जांच में शामिल होने के लिए चिट्ठी लिखी है। मैं कहीं भी पूछताछ के लिए उपस्थित होने को तैयार हूं चाहे वह राष्ट्रीय महिला आयोग हो या किसी भी उपयुक्त स्थान या समय जिसकी जानकारी इस ई-मेल पते द्वारा दी जा सकती है।''

पुलिस उपायुक्त (अपराध) को लिखी चिट्ठी में कोमल ने कहा, ‘‘मैं और मेरा परिवार मेरी सुरक्षा को लेकर चिंतित है और कृपया आप यह सुनिश्चित करें।''

 

Yaspal

Advertising