अबू सलेम ने पुर्तगाल की कोर्ट में दायर की याचिका, कहा-मुझे भारत से वापिस बुला लो

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 01:50 PM (IST)

मुंबईः 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम भारत से बाहर जाने की फिराक में हैं और इसके लिए उसने कोशिशें भी शुरू कर दी हैं। अबू सलेम ने पुर्तगाल की एक अदालत में याचिका दायर कर पुर्तगाल आने की मांग की है। अबू ने 31 मई को यह याचिका दायर की। उल्लेखनीय है कि भारत ने पुर्तगाल से संधि के आधार पर ही सलेम का प्रत्यर्पण लिया था। इससे पहले भी सलेम 2014 में पुर्तगाल की अदालत में याचिका दायर कर चुका है कि उसे वापिस बुला लिया जाए क्योंकि उसके प्रत्यर्पण के लिए जो शर्तों रखी गई थीं उनका उल्लंघन हो रहा है।
PunjabKesari
वहीं हाल ही में भारत में नियुक्त पुर्तगाल के राजदूत ने सलेम को जेल में एक पत्र भेजा और कहा कि उसके प्रत्यर्पण की शर्तों का उल्लंघन न हो, इसको लेकर बात हो रही है। अबू की याचिका पर अब भारत और पुर्तगाल के विदेश मंत्रालय को अदालत में 10 दिन के अंदर जवाब देना होगा।
PunjabKesari
दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही पुर्तगाल की अदालत अपना निर्णय देगी। बता दें कि अबू सलेम मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के अलावा दिल्ली के एक कारोबारी से फिरौती मांगने का भी दोषी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News