45 साल से ज्यादा उम्र वालों को लगेगा कोरोना टीका, उद्धव ठाकरे ने PM मोदी को कहा- शुक्रिया

Wednesday, Mar 24, 2021 - 10:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को कोरोना वायरस का टीका लगाने की मांग को स्वीकार करने के लिए केंद्र के प्रति बुधवार को आभार व्यक्त किया। ठाकरे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्रियों की वर्चुअल बैठक में यह मांग की थी। केंद्र सरकार ने मंगलवार को इसकी मंजूरी दी गई, जिसके बाद अब राज्य में टीकाकरण को बढ़ावा मिलेगा।

 

महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है जहां प्रतिदिन कोरेाना संक्रमण के 25,000 से 30,000 के बीच मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है। महाराष्ट्र सरकार के कई बड़े मंत्री कोरोना की चपेट में हैं। यहां तक की सीएम उद्धव ठाकरे की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

Seema Sharma

Advertising