उत्कल एक्सप्रेस के करीब 800 यात्री हरिद्वार लाए गए

Sunday, Aug 20, 2017 - 08:17 PM (IST)

देहरादून : पुरी से हरिद्वार आते समय उत्तर प्रदेश के खतौली में कल शाम दुर्घटनाग्रस्त हुई उत्कल एक्सप्रेस के कुल 745 यात्रियों को घटनास्थल से हरिद्वार लाया गया है जहां उनके उपचार के साथ-साथ उनके रहने और भोजन की व्यवस्था की गई।

हरिद्वार के जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय से यहां मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के बाद मुयमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर हरिद्वार जिला प्रशासन तथा रेल प्रशासन के सहयोग से 13 बसों से कुल 745 रेल यात्रियों को हरिद्वार लाया गया। दुर्घटना में मामूली रूप से घायल हुए कुल 55 में से 5& यात्रियों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि दो घायल अभी मेला चिकित्सालय में भर्ती हैं। बाकी यात्रियों के रहने और भोजन की व्यवस्था शांतिकुंज और प्रेमनगर आश्रम में की गई है।

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें उक्त यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कार्रवाई में जुटी हैं। कल शाम दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री रावत ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को जिला प्रशासन की टीमों के घटनास्थल पर पहुंचने तथा वहां बचाव और राहत कार्य में जुट जाने के निर्देश दिए थे।

Advertising