देश की सेवा करना चाहता है अभिनव ,95 प्रतिशत अंकों के साथ साम्बा जिले में अव्वल

Monday, Jun 29, 2020 - 06:32 PM (IST)

साम्बा (संजीव): जम्मू-कश्मीर स्टेट बोर्ड जम्मू संभाग के 12वीं कक्षा के गत दिवस घोषित हुए परिणाम में अभिवन शर्मा जिले के लडक़ों में अव्वल रहे हैंं। जिला के विजयपुर सबडिविजन के गाँव गुड़वाल के रहने वाले अभिनव शर्मा साईंस विषयों में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। 500 में से 474 अंक हासिल कर के जिले के लडक़ों में टॉप पर रहे अभिनव का कहना है कि वह एनडीए पास कर सेना अधिकारी के तौर पर देश की सेवा करना चाहता है। जिले में पहले नंबर पर रहे अभिनव ने 12वीं में शानदार प्रदर्शन कर परिवार के साथ-साथ इलाके का भी नाम रोशन किया है।

 

साईंस स्ट्रीम में 95 प्रतिशत अंक लाने पर उसके पिता शाम लाल शर्मा व माँ अनिता शर्मा सहित तमाम परिजन बेहद खुश हैं। समाजसेवी विजय सिंह जसरोटिया व ओम प्रकाश अत्तरी ने भी जिले के टॉपर का मुंह मीठा करवाया और घर जा कर बधाई दी। अभिनव ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया है। अभिनव की सफलता पर उसके परिवार वालों के साथ साथ रिश्तेदारों व पड़ोसियों ने उसको मुँह मीठा करवा कर बधाई दी व आगे बढऩे का आर्शीवाद दिया। 
 

Monika Jamwal

Advertising