PAK के F-16 को खदेड़ने वाली विंग कमांडर अभिनंदन की 51 स्क्वाड्रन को IAF चीफ ने किया सम्मानित

Sunday, Oct 06, 2019 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान की 51 स्क्वाड्रन को भारतीय वायुसेना के मुख्य एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने सम्मानित यूनिटेड प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 51 स्क्वड्रन को यह सम्मान 27 फरवरी को पाकिस्तानी एफ -16 मार गिराए जाने और पाकिस्तान के विमानों को खदेड़ने पर मिला। स्क्वड्रन की तरफ से यह सम्मान कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार ने लिया। वहीं इसके अलावा बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले 9 स्क्वाड्रन को भी सम्मानित किया गया।

 

इस स्क्वाड्रन के ही मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने 'ऑपरेशन बंदर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। 9 स्क्वाड्रन को भी यूनिट प्रशस्ति पत्र दिया गया। बालाकोट एयर स्ट्राइक और पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम करने वाली स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की 601 सिग्नल यूनिट को भी यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

Seema Sharma

Advertising