TMC नेता और प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत की कांग्रेस नेताओं से अपील, खड़गे के पक्ष में करें ज्यादा से ज्यादा वोट

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 04:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार सुबह कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे के समर्थन में ट्वीट कर अजीबोगरीब स्थिति पैदा कर दी, क्योंकि वह पिछले साल कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को जारी मतदान में मल्लिकार्जुन खरगे का मुकाबला शशि थरूर से है। अभिजीत के पिता दिवंगत प्रणब मुखर्जी और दादा भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे थे।

 

दो बार कांग्रेस की टिकट पर सांसद चुने गए अभिजीत मुखर्जी ने सोमवार सुबह ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस पार्टी के सभी मतदाताओं से अपील है कि वे बेहद वरिष्ठ नेता खड़गे जी को चुनें, जिन्होंने लोकसभा में पार्टी का नेतृत्व किया था।''

 

अभिजीत के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने उन्हें छोड़ दी गई पार्टी के मामलों में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी, जबकि अन्य ने उनकी भविष्य की राजनीतिक योजनाओं का अनुमान लगाया। इस मामले पर अभिजीत मुखर्जी ने से कहा, ‘‘ मेरी कांग्रेस में शामिल होने की कोई योजना नहीं है। मैं केवल खड़गे जी के प्रति समर्थन जता रहा था क्योंकि वह मेरे पुराने नेता रहे हैं और मेरे परिवार के साथ उनके अच्छे संबंध हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News