मुंबई बम विस्फोट में शामिल आतंकवादी अदुल वाहिद पुलिस हिरासत में

Saturday, Jul 23, 2016 - 12:31 AM (IST)

मुंबई: इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) का कथित आतंकवादी अदुल वाहिद सिद्दीबापा को बुधवार को महाराष्ट्र की एक स्थानीय अदालत ने पांच अगस्त तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजे जाने के आदेश दिये। अदुल को आईएम के मुखिया यासीन भटकल का चचेरा भाई बताया जाता है उसे महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (अदालत) के न्यायाधीश वीवी पाटिल के समक्ष एटीएस के अधिकारियों ने पेश किया। 
 
अदुल कर्नाटक के भटकल इलाके के मकदूम कॉलोनी का निवासी है और देश के कई स्थानों पर आतंकवादी हमले का षड्यंत्र रचने के आरोप में वांछित है। आरोपी के खिलाफ वारंट और रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था जिसके कारण उसे भारत लाया जा सका। इंटरपोल रेड कार्नर नोटिस के अनुसार वाहिद जुलाई 2006 में मुंबई में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट, 2008 में दिल्ली में हुए बम विस्फोट और 2010 में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बम विस्फोट मामले में वांछित था।
Advertising