PAK का बयान- सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं कुलभूषण, बासित ने बताया 'आतंकवादी'

Tuesday, Apr 11, 2017 - 08:02 PM (IST)

नई दिल्लीः पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कुलभूषण जाधव को 'आतंकी' करार दिया है। मंगलवार को एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए बासित ने कहा कि जाधव एक आतंकी है और एक आतंकी को उसके किए की सजा मिलनी चाहिए। इसके साथ ही पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी संसद में बयान देते हुए कहा कि कुलभूषण जाधव चाहें तो अपनी फांसी की सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं। जाधव के लिए अपील दायर करने की यह मियाद 60 वर्किंग दिन की है। वे चाहें तो इस दौरान अपनी फांसी के खिलाफ एक बार फिर अदालत जा सकते हैं।

बता दें कि पिछले साल 3 मार्च को पाक के चमन में कुलभूषण गिरफ्तार किए गए थे और उन पर रॉ का एजेंट होने का आरोप लगाया गया था। भारत ने फैसले के विरोध में कहा है कि यदि एक भारतीय नागरिक के खिलाफ यह सजा कानून और न्याय के मूल मानदंडों को देखे बिना दी जाती है, तो भारत सरकार और यहां के लोग इसे पूर्व नियोजित हत्या का मामला मानेंगे। गत सोमवार को विदेश सचिव एस जयशंकर ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब कर इस बारे में विरोध पत्र सौंपा था।
 

Advertising