कर्नल कोठियाल उत्तराखंड CM आवास का घेराव करने पहुंचे, गिरफ्तार कर ले गई पुलिस

Friday, Jul 16, 2021 - 04:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) के कई कार्यकर्त्ताओं ने शुक्रवार को कर्नल अजय कोठियाल के नेतृत्व में सीएम आवास कूच किया। जहां राजभवन गेट पर पुलिस ने बेरिकेडिंग लगा कर AAP कार्यकर्त्ताओं को रोका जिसके बाद AAP कार्यकर्त्ताओं और पुलिस में नौंक झौंक हुई। पुलिस ने कर्नल कोठियाल, आप उपाध्यक्ष दीपक बाली, रविंद्र जुगरान समेत कई कार्यकर्त्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गई। AAP के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट बिजली प्रतिमाह, हर परिवार को फ्री देने की गारंटी के बाद भाजपा बौखला गई और इनके प्रवक्ता उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता की गरिमा को ताक पर रखकर उनको भीखमंगा कह रहे। जिसके विरोध में आप ने आज सीएम आवास कूच किया।

 

आप के वरिष्ट नेता कर्नल कोठियाल ने कह कि हम सीएम से मिलकर उनसे पूछना चाहते, आपको फ्री बिजली मिलती है या नहीं ,आपके मंत्रियों विधायकों को फ्री बिजली मिलती है या नहीं, अगर आप लोगों को फ्री बिजली मिल सकती तो उत्तराखंड की जनता को क्यों नहीं। इस दौरान AAP उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की बिजली फ्री की गारंटी के बाद भाजपा में अंदरखाने बौखलाहट हो गई इसीलिए अब बीजेपी प्रवक्ता सारी मर्यादा भूल कर उत्तराखंड की स्वाभिमानी  जनता को भूखमंगा कह रही जिसके लिए भाजपा को माफी मांगनी चाहिए।

Seema Sharma

Advertising