12-15 सीटों पर महाराष्ट्र में चुनाव लड़ेगी AAP

Tuesday, Oct 02, 2018 - 06:23 PM (IST)

औरंगाबादः दिल्ली के सामाजिक न्याय मंत्री एवं आम आदमी पार्टी नेता राजेंद्र पाल गौतम ने कहा है कि आगामी लोक सभा चुनाव में उनकी पार्टी महाराष्ट्र में भी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी। गौतम औरंगाबाद में महार रेजीमेंट के 77वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने आये हैं। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी ने साबित किया कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में गड़बड़ी करके चुनाव परिणामों को बदल सकता है लिहाजा अधिकांश विपक्षी दलों ने मत पत्र के माध्यम से चुनाव कराने की मांग की है।

पाल ने कहा, हमारी पार्टी आगामी लोक सभा चुनाव में महाराष्ट्र में 12 से 15 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा, महंगाई दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ‘अच्छे दिन’ के नाम पर लोगों को भ्रमित करके लूट रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप सरकार बजट का 24 प्रतिशत शिक्षा पर तथा 12 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च कर रही है जिससे राज्य में काफी हद तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हुईं।

Yaspal

Advertising