13 फरवरी को दिल्ली में AAP करेगी विपक्ष की अगुवाई

Sunday, Feb 10, 2019 - 06:57 PM (IST)

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में 13 फरवरी को गैर भाजपाई नेताओं की एक महा रैली आयोजित कर रही है।

आप का नया नारा, "तानाशाही हटाओ, देश बचाओ"
आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने रविवार को कहा, ‘‘ ‘तानाशाही हटाओ, देश बचाओ‘ रैली 13 फरवरी को जंतर मंतर पर आयोजित की जाएगी। मोदी सरकार के खिलाफ सभी विपक्षी नेता इस रैली में शामिल होंगे।’’ उन्होंने कहा कि इसमें वे सभी नेता शामिल होंगे जिन्होंने पिछले महीने कोलकाता में ममता बनर्जी की रैली में शिरकत की थी।

कांग्रेस नहीं करेगी शिरकत
खैर, सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस के रैली में भाग लेने की संभावना नहीं है। इस में ममता बनर्जी और चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य विपक्षी नेता शिरकत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में कुछ महीने ही शेष रह गए हैं, ऐसे समय में, यह रैली विपक्षी नेताओं को साथ लाने और भाजपा नीत राजग को चुनौती देने के लिए ‘महागठबंधन’ की स्थापना में मदद करेगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी कोलकाता की रैली में शिरकत की थी, जहां उन्होंने मोदी सरकार को शिकस्त देने का आह्वान किया था। केजरीवाल, मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह के कटु आलोचक हैं।

Yaspal

Advertising