दिल्ली: LG को शक्तियां देने वाला बिल लोकसभा में पास, AAP सरकार ने विपक्षी दलों से मांगी मदद

Tuesday, Mar 23, 2021 - 04:33 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को सभी विपक्षी दलों से संपर्क करके दिल्ली में ‘सरकार' का मतलब ‘उपराज्यपाल' से होने की बात करने वाले विधेयक का राज्यसभा में विरोध करने का अनुरोध किया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि ज्यादातर विपक्षी दल इस विधेयक के विरुद्ध AAP के रुख का समर्थन करते हैं और वे इसके विरूद्ध अपनी आवाज उठाएंगे।

 

दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को सोमवार को लोकसभा ने कांग्रेस और AAP के कड़े विरोध के बीच पारित कर दिया। इन दोनों दलों ने कहा कि यह कानून ‘असंवैधानिक' है। विधेयक में दिल्ली सरकार के लिए कोई भी कार्यकारी कदम उठाने से पहले उपराज्यपाल की राय लेना अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली में आप सत्तासीन है।

Seema Sharma

Advertising