प्रधानमंत्री पद पर दावा करने के कुछ ही देर बाद पीछे हटी आप, राघव चड्ढा बोले- CM केजरीवाल दौड़ में नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 10:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया' की बैठक की पूर्व संध्या पर चड्ढा ने यह भी कहा कि आप ने इसे (विपक्षी गठबंधन को) मजबूत करने की कोशिश के तहत इसमें शामिल होने का फैसला किया।

आप के राज्यसभा सदस्य चड्ढा ने कहा,‘‘मैं यह आधिकारिक रूप से कह रहा हूं कि मेरे नेता अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं। आप ने एक विश्वस्त सैनिक के रूप में इंडिया गठबंधन में शामिल होने और गठबंधन के लिए काम करने तथा देश को बेरोजगारी एवं महंगाई जैसी समस्याओं से निजात दिलाने का फैसला किया है।''

इससे पहले दिन में, आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में केजरीवाल की हिमायत की, लेकिन उनकी पार्टी सहकर्मी आतिशी और संजय सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री की ऐसी आकांक्षा होने से इनकार किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News