आप विधायकों ने चुनाव आयोग से मांगा समय, कहा- खराब हैं पेन ड्राइवें

Tuesday, Oct 18, 2016 - 01:12 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के 21 विधायकों में से कुछ ने चुनाव आयोग में जवाब दिए हैं और कहा है कि उन्हें दस्तावेजों का अध्ययन करने के लिए और समय चाहिए क्योंकि आयोग द्वारा दी गई पेन ड्राइवें खराब हैं। संसदीय सचिव के रूप में कथित तौर पर लाभ के पद पर होने के चलते अयोग्यता का खतरा झेल रहे विधायकों ने यह दावा भी किया है कि वकील उपलब्ध नहीं थे जिसकी वजह से वे जवाब दाखिल नहीं कर सके।
 

चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने भी आयोग से जवाब दाखिल करने के लिए और वक्त मांगा है। उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों को चुनाव आयोग से जो पेन ड्राइव मिले हैं वे खराब हैं। अलका ने कहा कि इसके अलावा पिछले हफ्ते हमारे वकील उपलब्ध नहीं थे जिसकी वजह से हम जवाब दाखिल नहीं कर सके। इसलिए हमें और वक्त चाहिए।

Advertising