MCD चुनावों को लेकर AAP पार्टी ने किया सुप्रीम कोर्ट का रुख, कहा- तय समय पर हो इलेक्शन

Thursday, Mar 17, 2022 - 03:11 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली नगर निगम चुनावों को लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रूख किया है। AAP ने गुजारिश की है कि तय वक्त पर MCD चुनाव कराए जाएं। आप ने कोर्ट से कहा कि चुनाव को टाला न जाए। आम आदमी पार्टी (आप) ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बिना, दिल्ली में स्वतंत्र, निष्पक्ष और त्वरित तरीके से नगर निकाय चुनाव कराने के लिए राज्य चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग की है।

बता दें कि, राज्य चुनाव आयोग ने MCD elections की तारीखों का ऐलान टाल दिया था। इसके पीछे केंद्र सरकार के पत्र को वजह बताया गया था। इसमें कहा गया था कि केंद्र सरकार तीनों MCD को एक करना चाहती है। दिल्ली में केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद एमसीडी चुनाव कार्यक्रम टलने पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा थाकि बीजेपी भाग गई।

एमसीडी चुनाव टाल दिया। बीजेपी ने हार मान ली है। दिल्लीवाले गुस्से में हैं। वे कह रहे हैं कि इनकी हिम्मत कि चुनाव ना कराएं? अब इनकी जमानत जब्त कराएंगे। उन्होंने दावा करते हुए आगे लिखा कि हमारे सर्वे में अभी 272 में 250 सीटें आ रही थीं, लेकिन अब 260 से ज्यादा सीटें आ जाएंगी। 

पिछले एमसीडी चुनावों में किसने जीतीं कितनी सीटें?
दिल्ली में पिछले एमसीडी चुनावों में बीजेपी ने एक प्रभावशाली जीत दर्ज की, तीन निगमों में 272 वार्डों में से 181 जीतकर सत्ता में वापसी की। पार्टी की सबसे करीबी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी (एएपी) ने केवल 49 वार्डों में जीत हासिल की। जबकि कांग्रेस ने चुनाव में 31 वार्डों में जीत हासिल की। निर्दलीय ने उत्तरी दिल्ली में तीन, दक्षिणी दिल्ली में चार और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में एक वार्ड में जीत हासिल की।

 

rajesh kumar

Advertising