आप सांसद राघव चड्ढा ने बाढ़ प्रभावित पंजाब को 3.25 करोड़ रुपये दिए
punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 04:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पंजाब से आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बाढ़ प्रभावित राज्य में राहत कार्य के लिए अपने स्थानीय क्षेत्र विकास (एलएडी) योजना कोष से 3.25 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। राज्यसभा सांसद के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने पंजाब के सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित जिलों में से एक गुरदासपुर में रावी नदी के तटबंधों की मरम्मत के लिए 2.75 करोड़ रुपये और अमृतसर में राहत एवं पुनर्वास कार्य के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किए हैं।
<
Punjab is battling one of the worst floods in recent history. Homes destroyed, farmlands submerged, cattle lost & 30 precious lives gone.
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 3, 2025
From my MPLAD Funds, I am allocating ₹3.25 Cr towards:
• ₹2.75 Cr for strengthening flood protection embankments so that our villages… pic.twitter.com/KUxay0F8pz
>
चड्ढा ने बाढ़ से संबंधित घटनाओं में मारे गए 30 लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,‘‘ये धनराशि मेरी नहीं है, यह पंजाब और पंजाबियों की है। प्रत्येक रुपया पंजाब की सेवा और पुनर्निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।'' आप राज्यसभा सांसद ने भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस के साथ-साथ बचाव और राहत कार्य में शामिल अधिकारियों और चिकित्सकों के प्रयासों की भी सराहना की।
ये भी पढ़ें- OMG ! स्टूडेंट्स ने 70 किलो chocolate से बनाई PM Modi की मूर्ति, इसमें छिपी हैं देश की तरक्की की कहानी
चड्ढा ने कहा, ‘‘मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह पंजाब की हरसंभव मदद करे।'' चड्ढा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक वीडियो संदेश पोस्ट किया, जिसमें पंजाब के 23 जिलों में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण जान-माल और फसलों के नुकसान पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और हमारे युवाओं का धन्यवाद करता हूं, जो अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा कर रहे हैं। यह वह पवित्र भूमि है जहां बाबा नानक ने लंगर की रस्म शुरू की थी और आज भी उनकी कृपा से पंजाब के हर गांव और गुरुद्वारे में लंगर परोसा जा रहा है।'' चड्ढा ने कहा कि वह पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे और उन्होंने केंद्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा सहायता देने का आग्रह किया।