Srinagar: AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, सांसद संजय सिंह को लिया गया हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : डोडा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान लगातार तेज होता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के विधायक इमरान हुसैन को पुलिस ने श्रीनगर के सर्किट हाउस में ही हिरासत में ले लिया।

दोनों नेता मेहराज मलिक की गिरफ्तारी और उन पर लगाए गए पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रेस वार्ता की इजाजत देने से इनकार कर दिया।

इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मुदस्सिर अहमद ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करार देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने से रोकना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। उन्होंने सरकार पर विपक्षी आवाज़ों को दबाने का आरोप भी लगाया।

फिलहाल श्रीनगर प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह कदम एहतियाती सुरक्षा के तहत उठाया गया है। मेहराज मलिक की गिरफ्तारी और उस पर लागू PSA को लेकर अब यह मामला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी गर्माता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News