Srinagar: AAP विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी पर सियासी घमासान, सांसद संजय सिंह को लिया गया हिरासत में
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 02:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क : डोडा से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान लगातार तेज होता जा रहा है। ताजा घटनाक्रम में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और दिल्ली के विधायक इमरान हुसैन को पुलिस ने श्रीनगर के सर्किट हाउस में ही हिरासत में ले लिया।
दोनों नेता मेहराज मलिक की गिरफ्तारी और उन पर लगाए गए पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए प्रेस वार्ता की इजाजत देने से इनकार कर दिया।
तानाशाही चरम पर है मैं इस वक़्त श्रीनगर में हूँ।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 11, 2025
लोकतंत्र में हक़ के लिए आवाज़ उठाना आंदोलन करना हमारा संवैधानिक अधिकार है।
आज @MehrajMalikAAP की अवैध गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ श्रीनगर में प्रेस कांफ्रेंस और धरना था लेकिन सरकारी गेस्ट हाउस को पुलिस छावनी बना दिया गया है।
मुझे… pic.twitter.com/0rVDXht6UB
इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मुदस्सिर अहमद ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला करार देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखने से रोकना लोकतंत्र की भावना के खिलाफ है। उन्होंने सरकार पर विपक्षी आवाज़ों को दबाने का आरोप भी लगाया।
फिलहाल श्रीनगर प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, यह कदम एहतियाती सुरक्षा के तहत उठाया गया है। मेहराज मलिक की गिरफ्तारी और उस पर लागू PSA को लेकर अब यह मामला न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी गर्माता जा रहा है।