चांदनी चौक से आप विधायक अलका लांबा अयोग्य घोषित,हाल ही में ज्वाइन की थी कांग्रेस

Thursday, Sep 19, 2019 - 06:01 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा को अयोग्य घोषित किया गया है। अलका लांबा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया था इसके बाद उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण  कर ली। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने विधानसभा अध्यक्ष के सामने अलका लांबा को अयोग्य घोषित करने की याचिका लगाई थी। याचिका पर फैसला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने अलका लांबा को अयोग्य घोषित कर दिया


उल्लेखनाय है कि इसी महीने की शुरुआत में अलका लांबा ने 'आप' का साथ छोड़ा था। उन्होंने ट्वीट कर किया था,"time to say good bye" यानी गुड बॉय बोलने का समय आ गया है। अलका लांबा काफी समय से पार्टी छोड़ने की बात कह रही थीं और उन्होंने ऐलान भी किया था कि अगले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी।

shukdev

Advertising