कुमार विश्वास ने ट्विटर पर डाली PM और अंबानी की फर्जी फोटो, बुरे फंसे

Sunday, Dec 11, 2016 - 11:46 PM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी को लेकर जहां एक तरफ विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरे हुए हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित उनके मंत्री मोदी पर कई आरोप लगा चुके हैं हैं। इसी मुद्दे पर संसद मार्ग थाने में आप के नेता व कवि कुमार विश्वास के खिलाफ एक शख्स ने शिकायत दी है। शिकायतकर्त्ता ने आरोप लगाया है कि कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट का गलत इस्तेमाल करते हुए पीएम व उद्योगपति मुकेश अंबानी की फर्जी फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है। फोटो में मोदी और अंबानी पैसों के साछ डांस कर रहे हैं। फोटो से यह संदेश जा रहा है कि मोदी अंबानी के इशारों पर काम कर रहे हैं। शिकायतकर्त्ता ने कहा कि कुमार विश्वास ने पीएम की छवि को धूमिल किया है।
 

शिकायतकर्त्ता ने कुमार विश्वास के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करने की गुजारिश की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शिकायत पर जांच कराने की बात कर रहे हैं। लेखक व समाज सेवी शिकायतकर्त्ता अरुण उपाध्याय ने बताया कि वे नई दिल्ली स्थित महादेव रोड पर रहते हैं। दो दिन पहले वे घर पर ट्विटर देख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कुमार विश्वास का ट्वीट देखा। अपने ट्वीट में विश्वास ने एक कार्टूननुमा फोटो डाला हुआ था। अरुण ने कहा कि समाज का एक बड़ा तबका कुमार विश्वास को कॉपी करता है। ऐसे में राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक में रखकर संवैधानिक पद की गरिमा को कायम रखना चाहिए।

 

Advertising