AAP 2 महीने से डमी EVM पर कर रही थी काम, 25 बार किया था ट्रायल

Wednesday, May 10, 2017 - 12:25 PM (IST)

नई दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने डमी इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को ‘सीक्रेट कोड’ से हैक करने का दावा किया। हालांकि चुनाव आयोग ने ‘आप’ के दावे खारिज कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार कम्प्यूटर इंजीनियर और विधायक भारद्वाज के नेतृत्व में  ‘आप’ 2 महीने से डमी ईवीएम के सार्वजनिक प्रदर्शन की तैयारी कर रही थी। भारद्वाज ने अखबार को बताया कि डमी ईवीएम पर उन्होंने कम से कम 25 बार इसे हैक करने का ट्रायल किया था ताकि ऐन मौके पर कोई चूक न हो जाए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘आप’ द्वारा पेश डमी ईवीएम बनाने में आईआईटी के पूर्व छात्रों और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट की मदद ली गई थी।

रिपोर्ट के अनुसार  ‘आप’ के द्वारा पेश की गई डमी ईवीएम असेंबल करके बनाई गई है।  ‘आप’  के एक सूत्र ने बताया कि ईवीएम के कल-पुर्जे जापान और अमेरिका से आयात किए जाते हैं और वर्ष 2009 में विजयवाड़ा से 4000 ईवीएम चोरी हो गई थी जिनमें से कुछ कबाड़ी बाजार में मिली थीं।  ‘आप’ के सूत्र ने दावा किया कि जब ईवीएम कबाड़ी बाजार पहुंच सकती हैं तो टेक्नोलॉजी के शौकीनों के पास क्यों नहीं। ‘आप’ का आरोप है कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा के विधान सभा चुनाव और दिल्ली नगर महापालिका चुनाव में ईवीएम हैक किए थे। 

Advertising