दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जे की मांग- AAP ने PM मोदी को सौंपी 10 लाख चिट्ठियां

Tuesday, Aug 28, 2018 - 08:33 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों ने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग संबंधी 10 लाख पत्र प्रधानमंत्री कार्यालय को सौंपे। ‘आप’ ने दिल्ली में इस मांग को लेकर जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया था। पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय के नेतृत्व में ‘आप’ विधायकों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को दिल्ली की जनता द्वारा हस्ताक्षरित पत्रों के साथ प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।


इससे पहले पार्टी के विधायकों और अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आवास पर एकत्रित होकर उन्हें इस मामले में जनता के रुख से अवगत करवाया। इसके बाद पार्टी विधायक चिट्ठियां कर प्रधानमंत्री को इन्हें सौंपने उनके आवास पर गए।

गोपाल राय ने कहा, ‘‘दिल्ली की जनता को अपने ही राज्य में केन्द्र सरकार का सौतेला व्यवहार झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जनता ने पत्र में प्रधानमंत्री से दिल्ली वालों की भावनाओं का आदर करते हुए दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की अपील की है।

 

Seema Sharma

Advertising