सोशल मीडिया में फिर चर्चा में आया ‘आप’ का फंड रेजिंग कार्यक्रम

Friday, Jan 13, 2017 - 09:00 AM (IST)

नई दिल्ली: इस माह की 22 तारीख को आम आदमी पार्टी की ओर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में अपने फंड रेजिंग कार्यक्रम के तहत लंच का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रति व्यक्ति से 50 डॉलर लिए जाएंगे। सोशल मीडिया पर आप का यह कार्यक्रम चर्चा का केन्द्र बना हुआ है। इससे पहले पार्टी ने ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित करके करोड़ों रुपए एकत्रित किए हैं लेकिन आप सरकार द्वारा पिछले साल चाय पर खर्च किए गए करोड़ों रुपयों को लेकर उस पर निशाना साधा जा चुका है। चाय-स्नैक्स पर हुए खर्च से संबंधित जानकारी को सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त किया गया था। सवाल उठे थे कि यदि स्वयं मुख्यमंत्री केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और मंत्रियों के चाय का बिल करोड़ों रुपयों में आएगा तो उनकी सरकार खर्चों को कैसे सीमित करेगी।

सूचना के अधिकार के तहत किए गए आवेदन से ऐसी जानकारी मिली थी कि सिर्फ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने चाय पर 47.29 लाख रुपए खर्च किए। उप-मुख्यमंत्री की चाय का खर्च 11.28 लाख रुपए आया। केजरीवाल और सिसौदिया के अलावा गोपाल राय, पूर्व मंत्री संदीप कुमार, सत्येन्द्र जैन, कपिल मिश्रा व इमरान हुसैन भी चाय-स्नैक्स पर लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं। राजनीतिक गलियारों में सवाल उठा था कि अन्य सरकारों से कम खर्च करने का दावा करने वाली केजरीवाल सरकार के मंत्री चाय पर ही करोड़ों खर्च करेंगे तो इनके अन्य खर्चे भी इससे कम नहीं होते होंगे।

 

Advertising