"पीएम मोदी की जगह किसी और ने ली थी डिग्री"

Friday, May 06, 2016 - 07:53 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर शुरू हुआ विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि उनके पास ऐसे दस्तावेज हैं जिनसे वे मोदी की डिग्री के भाजपा के दावे को झूठा साबित कर सकते हैं। आप के इन आरोपों भाजपा का कहना है कि यह आरोप बेबुनियाद और मूर्खतापूर्ण है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं हैं कि नरेंद्र दामोदर मोदी ने 1978 में यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल की।
 
 
पीएम ने इस बारे में जानकारी वर्ष 2014 के चुनाव के अपने हलफनामे में दी है। आम आदमी पार्टी तो यहां तक कहती है कि उस दिन नरेंद्र महावीर मोदी ने डिग्री ली थी जोकि राजस्थान के अलवर से हैं और उन्होंने 1978 में डीयू से ग्रेजुएट डिग्री ली। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने इस आरोप पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 
 
Advertising