फंड का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ ACB ने दर्ज की FIR

Wednesday, Jan 29, 2020 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्लीः फंड का गलत इस्तेमाल करने के आरोप में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amantullah Khan) के खिलाफ वक्फ बोर्ड में अनियमितता के खिलाफ एसीबी ने मामला दर्ज किया है। एसीबी के प्रमुख अरविंद दीप ने इसकी पुष्टि की है। 



अमानतुल्ला पर दिल्ली वक्फ बोर्ड के फंड के दुरुपयोग करने और अनियमति भर्तियों के आरोप हैं। दर्ज एफआईआर में वक्फ बोर्ड में रिक्रूटमेंट में गड़बड़ी की शिकायत की बात कही गई है। जिसमें जांच के बाद एफआईआर दर्ज हुई है।  दिल्ली का एंटी करप्शन ब्यूरो दिल्ली सरकार के दायरे में आता है और अमानतुल्लाह खान दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।



इससे पहले भी अमानतुल्ला पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिसके बाद उन्होंने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन पार्टी संयोजक व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे व्यक्तिगत मामला बता उनका इस्तीफा नामंजूर कर दिया था।

Anil dev

Advertising