दिल्ली चुनाव में AAP करेगी बेहतर प्रदर्शन, 70 में से 60 से अधिक सीट जीतेगी: केजरीवार ने जताया विश्वास

punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 08:05 PM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि उनकी पार्टी पांच फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन करते हुए 70 में से 60 से अधिक सीट पर जीत हासिल करेगी। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर निर्वाचन क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पहले ही हार मान ली है।

भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली- केजरीवाल
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। यदि हर वोट भाजपा की ‘गुंडागर्दी' के खिलाफ झाड़ू (आम आदमी पार्टी का चुनाव चिह्न) को जाता है, तो हम एक बार फिर 60 सीट के आंकड़े को पार कर जाएंगे।'' ‘आप' ने 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 62 सीट पर जीत दर्ज की थी और 2015 में 67 सीट हासिल की थीं।

सत्ता में आने पर भाजपा बंद कर देगी कल्याणकारी योजना
केजरीवाल ने मतदाताओं को यह भी चेतावनी दी कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो वह ‘आप' के नेतृत्व वाली सरकार की मुफ्त कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर देगी, जिसमें मुफ्त बिजली, पानी और महिलाओं के लिये मुफ्त बस यात्रा शामिल है। उन्होंने दावा किया कि ‘आप' की नीतियों से दिल्ली के परिवारों को औसतन 25,000 रुपये प्रति माह की बचत करने में मदद मिलती है और यदि पार्टी फिर से चुनाव जीतती है, तो नई योजनाओं से इन बचतों में 10,000 रुपये और जुड़ जाएंगे।

पांच फरवरी को मतदान, आठ को नतीजे 
इससे पहले दिन में केजरीवाल ने ‘आप' के ‘बचत पत्र' अभियान की शुरुआत की, जिसमें पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं के वित्तीय लाभों पर प्रकाश डाला गया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीट के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News