शाजिया पर किया गया कुमार विश्वास का ट्वीट 3 साल फिर हुआ वायरल

Wednesday, May 03, 2017 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी में कुमार विश्वास को लेकर संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। आप पार्टी में चल रही उठा-पठक के बीच कुमार विश्वास के पार्टी छोडऩे को लेकर सस्पेंस लगातार बरकरार है। इसी बीच कुमार विश्वास का एक तीन साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


कुमार विश्वास ने कसा था शाजिया पर तंज
 दरअसल, कुमार विश्वास ने यह ट्वीट उस वक्त किया था जब शाजिया इल्मी ने आप छोड़कर बीजेपी में चली गईं थीं कुमार विश्वास ने तंज कसते हुए लिखा था, 'धीरज धरम मित्र अरु नारी आपद काल परखिए चारी। कुमार विश्वास के आप से अलग होने की आशंका के बीच सुमित कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने तीन साल पुराने ट्वीट की तस्वीर को ट्वीट किया है।

शाजिया ने किया ट्वीट को रिट्वीट
 शाजिया इल्मी ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया है. इसके अलावा शाजिया ने कुमार के एक दूसरे ट्वीट को शाजिया ने रिट्वीट किया है, जिसमें कुमार ने लिखा था सर, पुराने पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे. इस ट्वीट के जवाब में लिखा गया है कि मतलब पैंतरे तुम्हें तब भी पता थे जब शाजिया इल्मी, प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को निकाला गया बोले सिर्फ अपनी बारी में। 

क्या है मामला
गौरतलब है कि आप विधायक अमानतुल्ला ने कुमार विश्वास पर आरोप लगाए थे कि वे भाजपा के इशारे पर काम कर रहे हैं। इसके बाद कुमार विश्वास के पक्ष में कुछ लोगों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। नाटकीय घटनाक्रम के तहत सोमवार देर रात विधायक ने पीएसी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, कुमार खेमा सिर्फ पीएसी से इस्तीफा दिए जाने से ही संतुष्ट नहीं है। उन्होंने अमानतुल्ला पर कार्रवाई की मांग की है। 

Advertising