विवादों से आप विधायकों का पुराना नाता, लग चुके हैं गंभीर आरोप

Saturday, Jan 20, 2018 - 01:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी (आप) के तमाम विधायकों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। इसकी वजह से वे कई विवादों में फंसे हैं। मारपीट, धमकाना, घरेलू हिंसा, भ्रष्टाचार, मानहानि, सरकारी काम में बाधा, अवैध नियुक्ति व घूसखोरी जैसे ढेरों आरोपों से ‘आप’ के विधायक घिरे हुए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री भी कानूनी पचड़ों में फंसे हुए हैं। अनेक केसों में फंसे विधायकों के संदर्भ में ‘आप’ नेताओं का कहना है कि सारे आरोप सियासी दुश्मनी की वजह से लगाए गए हैं। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार नहीं चाहती कि दिल्ली की जनता के हित में कुछ काम हो सके।

चर्चित विवादों में ‘आप’ विधायक
-अरविंद केजरीवाल: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ठोका मानहानि का केस
-मनीष सिसोदिया: टॉक टू एके अभियान में सीबीआई कर रही जांच
-दिनेश मोहनिया: जून 2016 में महिला से बदसलूकी का आरोप
-मनोज कुमार: जुलाई 2015 के दौरान धोखाधड़ी केस में पुलिस रिमांड
-कमांडो सुरेंद्र: सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान (अगस्त 2017)
-गोपाल राय: प्रीमियम बस सेवा योजना में गड़बड़ी के आरोप
-राखी बिड़लान: पिता पर लगा रेप का आरोप
-नरेश यादव: पंजाब चुनाव के दौरान धार्मिक ग्रंथ अपमान
-सोमनाथ भारती: पत्नी को प्रताडि़त करना
-सत्येंद्र जैन: सरकारी विभाग में बेटी की नियुक्ति
-शरद चौहान: ‘आप’ महिला कार्यकर्ता सोनी सुसाइड केस में आया नाम
-अखिलेशपति त्रिपाठी : छेड़छाड़ और मारपीट में पुलिस दायर कर चुकी है चार्जशीट
-राजेश ऋषि: विधायक के भाई पर मारपीट और बदसलूकी का आरोप
-भावना गौड़: शैक्षणिक योग्यता से जुड़े हलफनामें में गलत सूचना का आरोप
-करतार सिंह तंवर: फतेहपुर बेरी के फॉर्म हाउस पर आयकर विभाग का छापा
-सहीराम पहलवान: रंजीशन पिटाई करने पर दर्ज हो चुका है मुकदमा
-रामनिवास गोयल: दंगा और मारपीट के मसले में पुलिस दायर कर चुकी है चार्जशीट
-जरनैल सिंह: दक्षिणी निगम के इंजीनियर से मारपीट
-गुलाब सिंह: जबरन पैसा वसूली में पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
-प्रमिला टोकस: सरकारी कर्मचारी से पति के साथ की बदसलूकी
-प्रकाश जारवाल: महिला लगा चुकी है छेडख़ानी का आरोप
-नारायण दत्त शर्मा: सरकारी काम में बाधा, मारपीट व धमकी का आरोप
-सरिता सिंह: पुलिसकर्मी से बदसलूकी का आरोप

Advertising