स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहे आम आदमी क्लीनिक

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2024 - 05:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जनता की सेहत का ख्याल रखना हर सरकार का पहला फर्ज होता है और मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार पहले दिन से इस फर्ज को निभाने के लिए मेहनत कर रही है। राज्य सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े कदम उठा रही है। सरकार ने पंजाब में आम आदमी क्लीनिक खोलने का ऐलान किया। शुरुआत में थोड़े क्लिनिक खोले गए थे, लेकिन अब पंजाब भर में 829 से ज्यादा मोहल्ला क्लिनिक खोले जा चुके हैं।
PunjabKesari
इन क्लीनिकों में सबसे राहत की बात यह है कि 2 करोड़ से ज्यादा लोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से इलाज करा चुके हैं। मोहल्ला क्लिनिक नजदीक होने के कारण लोगों का समय बचता है और उन्हें महंगे इलाज से भी छुटकारा मिला है। इन क्लीनिकों में दवाइयां और टेस्ट फ्री किए जा रहे हैं। लगभग 38 तरह के टेस्ट आम आदमी क्लिनिक में किए जा रहे हैं, जो पहले प्राइवेट लैब में महंगे दामों पर कराए जाते थे।
PunjabKesari
'अब शुगर की दवाइयां भी मुफ्त कराई जा रही मुहैया'
मूलपुर क्लिनिक में तैनात मेडिकल ऑफिसर डॉ. हिमांशु जिंदल ने बताया कि आम आदमी क्लिनिकों में अब शुगर की दवाइयां भी मुफ्त मुहैया कराई जा रही हैं। इसके अलावा मरीजों के टेस्ट भी फ्री किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले मरीजों को शहरों में दूर-दूर जाकर इलाज कराना पड़ता था, लेकिन आम आदमी क्लिनिक की शुरुआत से अब उनका इलाज घर के नजदीक ही हो रहा है। पंजाब सरकार का स्वास्थ्य क्षेत्र में यह एक बेहतरीन और शानदार कदम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News